---Advertisement---

बिहरा ग्राम पंचायत में विकास के दावे की खुल रही पोल पक्की सड़क के लिए तरस रहे रहवासी, आरईएस के जिम्मेदार अधिकारी बने हैं विकास में रोड़ा,,

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

 

जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत बिहरा में सरकार के विकास के दावे की पोल खुल रही है। यहां पक्की सड़क तक नसीब नही है।
दरअसल बिहरा की मानिक चौरा से पंडितवा डाड़ तक सड़क कच्ची होने पर बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह प्रभावित होने के कारण स्कूली बच्चों से लेकर सैकड़ों रहवासी पेरशान हो जाते हैं। आरोप है कि उक्त सड़क निर्माण के लिए प्राकलन बनकर तैयार हो गया। लेकिन कार्यपालन यंत्री आरईएस प्रशासकीय कार्यादेश जारी करने में पीछे हट गए । आरोप है कि ईई विकास कार्य में बाधक बन रहे हैं।
इनका कहना:-
बिहरा मे मानिकचौरा से पंडितवा सड़क नहीं बनाने के संबंध में कलेक्टर 2 जुलाई को जनपद पंचायत सीईओ को मौके स्थिति जाँच कर कार्य करने के निर्देश दिये थे तथा सीईओ 3 को मौका स्थल आने के लिए बोले थे। लेकिन आज तक नही आये।
बीरेन्द्र विश्वकर्मा, निवासी बिहरा
इनका कहना:-
ग्राम बिहरा में सड़क की बहुत बड़ी समस्या है। यदी किसी बहन की डेलिवेरी होने वाली हो और एम्बुलेंस की आवश्यकता हो तो एम्बुलेंस नहीं जा सकती । सडक को जल्द से जल्द बनवाना जरूरी है।
चमेली बसोर, पंच, वार्ड क्र. 11

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment