---Advertisement---

वनांचल इलाके में 108 एम्बुलेंस वाहन की मची है किल्लत जिम्मेदार अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी..

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

वनांचल इलाके में 108 एम्बुलेंस वाहन की मची है किल्लत
जिम्मेदार अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी

 इन दिनों समूचा जिला एम्बुलेंस की समस्या से जूझ रहा है। वर्तमान में आदिवासी अंचल चितरंगी में 108 एम्बुलेंस की किल्लत मची हुई है और इतना ही नही बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों को इन समस्या से कोई लेना-देना नही है।
विगत एक सप्ताह से चितरंगी की गाड़ी सीजी 04 एनएस 2896 चितरंगी पेट्रोल पंप के नजदीक में ही बजाज एजेंसी के सामने बिगड़ी हुई हालात में खड़ी कर दी गयी है और चितरंगी, एलएस भी टायर ना होने के कारण 15 दिनों से खड़ी हुई है। इतना ही नहीं कहने को तो चितरंगी में 5 गाड़ियां है किन्तु वर्तमान में एक भी गाड़ी की यह कंडिशन नही है की मरीजों को सेवा दे सके। निविदा कंपनी जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस कागज पर बेहतर सेवाएं दे रही है। किंतु जमीनी हकीकत यह है की 108 एम्बुलेंस की सेवा पूरे तरह से जिले में फैल होती नजर आ रही है। चर्चा है कि कंपनी के लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि यह कोई पहला मामला नही है। इस तरह के कई एम्बुलेंस वाहन मरम्मत के अभाव में खड़ी हैं। प्रदेश सरकार भी सही तरीके से मॉनिटिरिंग नही करा पा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment