---Advertisement---

आयुक्त ने किया शहर के नवाचारों का मुआयना

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

आयुक्त ने किया शहर के नवाचारों का मुआयना
मिश्रा पॉली क्लिनिक प्रबंधन की बारीकियों को देख सराहा
 प्रात:कालीन भ्रमण के दौरान ननि आयुक्त डीके शर्मा द्वारा स्वच्छता व्यवस्था का जमीनी निरीक्षण के दौरान शहर में स्थित मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया।
उक्त भ्रमण के दौरान नर्सिंग होम द्वारा किए जाए जा रहे बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की जानकारी मांगी गई और संबंधित संस्था के साथ एग्रीमेंट की जांच की गई और उपलब्ध सुविधाओं के लिए विस्तृत जानकारी ली गई। जिसमे फायर फाइटिंग के निर्देशों का पालन एवं मरीजों और उनके परिजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया। अस्पताल प्रबंधन के नवाचारों से हुए प्रभावित मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. डीके मिश्रा द्वारा निगम की टीम को अस्पताल में उत्पन्न कचरों का निष्पादन की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। जिसमें कचरा पृथक्करण के लिए तैयार किए गए स्टोरेज और बायो मेडिकल का निष्पादन की प्रक्रिया, अस्पताल से निकले गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया सहित रूफ टॉप गार्डेनिंग की व्यवस्था, सोलर पैनल से बिजली बिल में परिवर्तन सहित ईटीपी व एसटीपी की उपलब्धता, मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध लिफ्ट की व्यवस्था और फायर-फाइटिंग के निर्देशों का पालन की उपलब्धता से अवगत कराया गया। जिसे आयुक्त द्वारा सराहा गया। चूंकि शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी डॉ. मिश्रा है और उन्होंने स्वच्छता की अगुआई करते हुए आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिसके लिए उन्हें आभार जताया। साथ ही शहर के सभी प्रतिष्ठानों को भी इसी तर्ज में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए अपील किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, सीटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, दरोगा अशोक त्रिपाठी, सीटाडेल प्रबंधन से विवेक सिंह, विनय पाण्डेय, रोहित चौरसिया, आशीष शुक्ला की मौजूदगी रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment