विधायक एवं ननि अध्यक्ष ने संवाद करने किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क
एक दिवसीय विशेष सफाई अभियान में नालियों की हुई सफाई
प्रदेश स्तर पर आयोजित एक दिवसीय विशेष सफाई अभियान अंतर्गत नालियों की सफाई का आयोजन नगरीय क्षेत्र सिंगरौली में स्वच्छता श्रमदान सहित वार्ड स्तर पर नाले-नालियों की सफाई की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 40 में प्रमुख रूप से विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पांडेय और वार्ड 40 पार्षद सीमा जायसवाल ने अभियान की अगुवाई की और वार्ड के नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किया।
अभियान के बाद सभी नागरिक समूहों और सफाई मित्रों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की बेहतरी के लिए सुझाव प्राप्त किए गए एवं उपस्थित जन समूह के साथ स्वच्छता का शपथ लिया गया और संकल्पित भाव से स्वच्छ शहर की परिकल्पना को साकार करने की एकजुटता दिखाई गई। वार्ड 32 में वार्ड पार्षद श्यामला ने अगुवाई करते हुए सेक्टर क्रमांक 1 और 2 में स्वच्छता का निरीक्षण किया। जिसमें आयुक्त डीके शर्मा और उपायुक्त आरपी बैस मौजूद रहे। उक्त अभियान में वार्ड क्रमांक 42 पार्षद संतोष शाह, पार्षद प्रतिनिधि संतोष जायसवाल, जगत वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी कैलाश शाह, पवन बरोदे, अर्चना राजीव सिंह, आईईसी मैनेजर, आशीष शुक्ला, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य सिद्दीकी, एसडीओ एसएन द्विवेदी एवं सफाई मित्र, आईईसी टीम और सीटाडेल टीम के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
विधायक एवं ननि अध्यक्ष ने संवाद करने किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com