तेंदूपत्ता के 2 लाख 95 हजार संग्राहकों को मिली 68 करोड़ की राशि
जल्द ही खातों में पहुंचेगी बोनस की राशि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद प्रदेश में कई योजनाओं के तहत ग्रामीण बन रहे हैं आत्म निर्भर
प्रदेश में 945 छात्रों को एकलव्य शिक्षा अभियान के तहत दी जा रही स्कोलरशिप
जिले के डीएफओ अखिल बंशल की मेहनत रंग लाई
प्रदेश में सिंगरौली जिला बना नम्बर वन
तेंदूपत्ता संग्राहको के बच्चों को सबसे ज्यादा स्कोलरशिप देने वाला सिंगरौली पहला जिला
जिले के समितियों को महुआ , चिरौंजी , शहद के प्रोडक्ट स्थापित करने के लिए फारेस्ट विभाग कर रहा है मोटिवेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर अभियान को जिले में मिल रही है गति
गांव गांव ताबड़तोड़ मीटिंग कर ग्रामीणों को मोटिवेट करने में जुटे
डीएफओ सिंगरौली
फारेस्ट विभाग के sdo , रेंजर
भी लगातार तेंदुपत्ता समितियों को कर रहे हैं मोटिवेट
डीएफओ सिंगरौली ने की रिपोर्टर शकील अहमद सिद्दीकी से सीधी बात