कर्ज में डूबे युवक ने दो बच्चों के साथ राजापुर पुल से टमस नदी में लगाई छलांग.. सोहागी थाने के राजापुर पुल की हुई घटना..पुल के ऊपर लावारिस हालत में खड़ी मिली बाइक. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शुरू की सर्चिंग, 20 किलोमीटर दूर यूपी में बरामद हुआ नदी में एक बच्चे का शव. मार्च महीने में समूह बनाकर लिया था कर्ज. पिकअप वाहन खरीदने पर भी जमा कर रहा था किस्त.
कर्ज में डूबे युवक ने दो बच्चों के साथ राजापुर पुल से टमस नदी में लगाई छलांग
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com