अमिलिया सोन नदी से युवक और युवती ने लगाई छलांग
सीधी जिले के बहरी अमिलिया सोन नदी जोगदह पुल से युवक एवं युवती ने लगाई छलांग तेज बहाव होने की वजह से बहने की आशंका बहरी तरफ से प्लैटिना गाड़ी से युवक एवं युति के आने की जानकारी प्राप्त हो रही है
बीच पुल पर गाड़ी खड़ी करने के बाद युवक और युवती ने एक साथ मिलकर सोन नदी में लगाई छलांग घटना स्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस टी आई राजेश पांडे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई देखा जाए तो हाल में काफी बारिश होने की वजह से सोन नदी में काफी पानी का भराव हो चुका है और पानी का बहाव काफी तेजी से चल रहा है एनडीआरएफ टीम बचाव दल को बुलाया गया है यह घटना शाम 5:30 की बताई जा रही है
वही जब गाड़ी के चेचिस नंबर के द्वारा पता लगाया गया तो कोतवाली थाना अंतर्गत शिवपुरवा के पास मड़वा गांव की गाड़ी बताई जा रही है जिसका नंबर है एमपी 53 z c9082 गाड़ी में नंबर दर्ज होना बताया जा रहा है यह गाड़ी सेन परिवार के नाम पर दिख रहा है जिसका नाम पूनम सेन जानकारी के हिसाब से जानकारी मिल रही है
वही यह युवक अपनी बहन को बुलाने के लिए हटवा तिलाई गांव आया हुआ था उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है वही घटनास्थल पर देखते ही देखे काफी जन समूह एकत्रित हो गया है मौके स्थल पर बहरी अमिलिया पुलिस मौजूद जांच में जुटी हुई है
अमिलिया सोन नदी से युवक और युवती ने लगाई छलांग
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com