सिंगरौली में भाजपा नेता ने एएसआई से कहा वर्दी उतरवा लूँगा एएसआई ने कहा लो उतार देता हूँ वर्दी।
बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ ASI विनोद मिश्रा आक्रोश में आकर थाने में ही वर्दी उतारकर फैंक दी
ASI का कहना है कि भाजपा नेता ने वर्दी उतरवाने की दी थी धमकी।
भाजपा नेता का कहना है कि ASI सिर्फ षड्यंत्र कर रहे हैं।
वार्ड के लोगों का कहना है कि ASI का भी घर उसी जगह पर है और वो अपने घर के पास सड़क नाली का निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं। जिससे पानी निकासी की समस्या हो रही है।