---Advertisement---

डीपीसी के भ्रमण मे शाला से बाहर घूमते मिले बच्चे

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

डीपीसी के भ्रमण मे शाला से बाहर घूमते मिले बच्चे
 देवसर विकास खण्ड के माध्यमिक विद्यालय ढोगा एवं गुरमटिया विद्यालय का डीपीसी आरएल शुक्ला एवं सहायक संचालक आरडी साकेत ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जहां बच्चे घूमते मिले। जिसपर डीपीसी ने काफी नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित विद्यालय के प्रमुखों को फटकार भी लगाया।
गौरतलब है कि पिछले दिवस कल 10 सितम्बर को संभागायुक्त रीवा ने समीक्षा बैठक लिया था। जिसमें जिले की बच्चों की नामांकन संतोषजनक नहीं पाये जाने अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक का नामांकन 63.2 प्रतिशत मात्र प्रवेश हुआ। प्रवेश की डेड लाइन 30 सितम्बर तक तय की गई है। आयुक्त के निर्देश के अनुक्रम मे डीपीसी सिंगरौली ने देवसर विकासखण्ड के बसाहटी का भ्रमण किया गया। जिसमे गुरमटिया बसाहट से आफताब अंसारी तथा ढोगा बसाहट में सतीश केवट नाम के दो बच्चे घूमते हुये पाये गये। जिनका शाला में 6 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर शाला में नाम दर्ज न होने पर फटकार लगाकर एमएस ढोगा एवं प्राथमिक गुरमटिया में दर्ज कराया गया तथा आयुक्त के निर्धारित समय सीमा में शतप्रतिशत पूर्ण कराने के लिए डीईओ एवं डीपीसी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर निर्देशित किया कि 12 से 22 सितम्बर तक डोर टू डोर बसाहटो में भ्रमण कर एचएम शाला से बाहर बच्चों को शाला में दर्ज कराये तथा 25 सितम्बर को प्रमाण पर प्रस्तुत करें कि मेरी बसाहट में कोई बच्चा शाला में दर्ज के लिए छूटा नही है, ताकि समय सीमा कार्यवाही नही करने वाले शिक्षाकों पर अनु. कार्यवाही की प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment