---Advertisement---

एक बारिश भी नही झेल पाया लाखों कीमत का चेकडैम

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एक बारिश भी नही झेल पाया लाखों कीमत का चेकडैम
मामला जनपद पंचायत क्षेत्र चितरंगी के ग्राम पंचायत पराई का, निर्माणकार्य में जमकर हुई कमीशनखोरी
 चितरंगी जनपद क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त मद के राशि में जमकर भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी किये जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत चितरंगी के पराई पंचायत अंतर्गत सठिया टोला में पिछले वर्ष 2023-24 में तकरीबन 10 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत के द्वारा चेक डैम का निर्माण कार्य कराया गया था। किन्तु गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण चेक डैम पहली तेज बारिश पिछले माह अगस्त महीन का नही झेल पाया और चेक डैम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत के निवासी व शिकायतकर्ता चन्द्रप्रताप शर्मा ने बताया कि चेक डैम कमीशनखोरी के चलते भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। जिस वक्त निर्माणकार्य हो रहा था उस दौरान भी एसडीओ एवं उपयंत्री से शिकायत की गई थी। लेकिन किसी ने गंभीरता से नही लिया। लिहाजा पिछले महीने अगस्त में बारिश के दौरान चेक डैम ध्वस्त हो गया और 10 लाख रूपये पानी में बह गया। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ सीईओ के यहां भी की गई है। लेकिन अभी तक जांच नही की गई। निर्माणकार्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। पंचायत के सरपंच, सचिव एवं उपयंत्री दोषी हैं। इनपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
शिकायत के निराकरण किये बिना सीएम हेल्पलाइन कराया बन्द
शिकायतकर्ता चन्द्रप्रताप शर्मा ने 24 अगस्त को चेक डैम के ध्वस्त होने के शिकायत सीएम हेल्पलाइन में किया था। किन्तु शिकायत का बगैर निराकरण किये ही शिकायत को बन्द करा दिया गया। जबकि इसकी भनक दूर-दूर तक नही लगी थी। जब सीएम हेल्पलाइन से मैसेज आया तब वें उक्त मैसेज को देखकर हैरान हो गए। उन्होंने फिर से शिकायत को दर्ज कराया। चन्द्रप्रताप शर्मा ने हैरानी जताते हुये जनपद के अमले पर आरोप लगाया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायते महज दिखावा के लिए है। इससे बड़ा उदाहरण सामने है कि जब मैं शिकायत को बन्द नही कराया था। फिर कौन से अधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन को बिना मेरे सहमति से बन्द करा दिया। कहीं न कहीं गड़बड़झाला हो रहा है। उनका आरोप है कि चेक डैम में राशि की बन्दरबांट हुई है। इसलिए एक ही बारिश में ध्वस्त हो गया।
नौढ़िया पंचायत के दोनों स्टाफ डैम ध्वस्त
कलेक्टर के जनसुनवाई में देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौढ़िया आवाद के निवासी मो. यूसुफ ने बताया कि पिछले वर्ष पंचायत में लाखों रूपये की लागत से दो स्टाफ डैम का निर्माणकार्य पंचायत के द्वारा कराया गया था। किन्तु गुणवत्ता विहीन कार्य के चलते दोनो स्टाफ डैम टूट गए हैं। पंचायत के सरपंच, सचिव, उपयंत्री समेत अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है। शिकायतकर्ता ने दोषीजनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
इनका कहना:-
शिकायत मिली है जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।
ऋषिनारायण सिंह
प्रभारी सीईओ जंप एवं तहसीलदार , चितरंगी
इनका कहना:-
पिछले वर्ष चैक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। ग्राम पंचायत के द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ था। जिसके चलते एक सीजन क ी तेज बारिश भी नही झेल पाया है। इसमें एसडीओ एवं उपयंत्री पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
चन्द्रप्रकाश शर्मा , ग्रापं. पराई

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment