सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरसर पैपखार में बिजली विभाग के अधिकारी जेई राजीव चौरसिया के उदासीनता के कारण कई दिनों से बिजली नहीं है जिससे ग्रामीण किसान परेशान हैं बता दें कि ग्राम पंचायत कोरसर पैपखार में पुरानी पंजाब नेशनल बैंक के पास 100केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमे 65 उपभोक्ताओं का कनेक्शन है करीब 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर फेल हो गया था तब उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर चेंज करने के लिए जेई से बात किया जेई चितरंगी का कहना था की उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा होने के बाद ही नया ट्रांसफार्मर बदला जाएगा उपभोक्ताओं के द्वारा बकाया बिल जमा किया गया ट्रांसफार्मर भी बदला गया लेकिन जेई चितरंगी के द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिसके कारण करीब 7 दिन में ही फिर से ट्रांसफार्मर जल गया भीसड़ गर्मी में ग्रामीण परेशान है किसानों के लिए प्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है जिससे किसान सही तरीके से किसानी कर सके लेकिन चितरंगी जेई के उदासीनता के कारण बिजली गुल होने से किसान एवं उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं लगातार उपभोक्ताओं के द्वारा जेई से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन चितरंगी जेई कुंभकर्णीय नींद में सोए हैं एक तरफ केंद्र एवं राज्य सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रही है 24 घंटे बिजली देने का दावा करती है तो वही पूरे ग्राम पंचायत में इस तरह की बिजली का गायब होना कहीं ना कहीं सवाल खड़ा करता है कोरसर पैपखार के सरपंच स्वाती सचिन सिंह के द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि चितरंगी जेई से कई बार बिजली न होने की बात बताई गई लेकिन जेई के उदासीनता के कारण ग्रामीण परेशान है साहब तो ज्यादातर किसी का फोन रिसीव ही नहीं करते यही वजह रहा की एक हफ्ते से अधिक समय तक ग्राम पंचायत में बिजली नहीं है
चितरंगी बिजली विभाग की लापरवाही से कोरसर ग्राम पंचायत के ग्रामीण परेशान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com