बगदरा के बीट खम्हरिया के भूमि में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
लामबन्द होकर सुनियोजित तरीके से कर रहे कब्जा, अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बगदरा अभ्यारण के जंगल चौकी बीट खम्हरिया के वन भूमि पी 74, 75, 76 में हुए अवैध अतिक्रण को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व सीधी-सिंगरौली को ज्ञापन सौप जंगल चौकी बीट खम्हरिया के वन भूमि पी 74, 75, 76 की भूमि पर अवैध रूप से हजारों हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। जिसमें मकान निर्माण व पेड़ों को काटकर खेती की जा रही है। जिससे वन्य प्राणी विलुप्त हो रहे हैं और पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। जिसको लेकर आज पांच सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने बैठक कर जंगल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी बगदरा अभ्यारण को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मौके पर अवैध अतिक्रमण वन भूमि का मुआयना किया और पाया गया की हजारों हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण है। जिसको हटवाने को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है । इस दौरान ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी को कहा है कि अगर सात दिवस के अंदर वनभूमि का अतिक्रमण नही हटाया गया तो हम लोग वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय बगदरा का घेराव करेंगे। इस दौरान सैकड़ोंं की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
ज्ञापन सौंपने के बाद सक्रिय हुआ वन अमला
जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र के झगरहिया, खम्हारडिह, खम्हरिया के साथ-साथ बछनार गांव के वन भूमि में अतिक्रमणकारी खेती-बाड़ी शुरू कर दिये हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने रेंजर को ज्ञापन सौंपा तब अभ्यारण्य बगदरा का अमला सक्रिय हुआ और स्थल पर जाकर मुआयना भी किया। जहां पाया कि सैकड़ों एकड़ वन भूमि में तिली सहित अन्य खरीफ फसल की खेती अतिक्रमणकारियों ने करीब 2 महीने पहले से ही किया है। अब वन विभाग सक्रिय हुआ है।
बगदरा के बीट खम्हरिया के भूमि में अतिक्रमणकारियों का कब्जा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com