मध्य प्रदेश में 19 साल बाद दोबारा शुरू होगा सड़क परिवहन निगम
मध्य प्रदेश में 19 साल से बंद पड़ा सड़क परिवहन निगम दोबारा शुरू किया जाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय ने परिवहन विभाग को इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जो इसी महीने प्रस्तुत करना होगा।
इस प्रस्ताव में यह साफ किया जाएगा कि सरकारी बसें कैसे और किन रूट्स पर चलेंगी और कौन उन्हें संचालित करेगा। साथ ही, इसका सिस्टम कैसा होगा, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा।
जून में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर बैठक की थी और रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। अब, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा।