कोई भी हितग्राही शासन के योजनाओं के लाभ से वंचित न रहेः-कलेक्टर
सीएम हेल्प लाईन के आवेदन एल 1 पर ही निराकरण किये जाने का दिये निर्देश
कोई भी पात्र हितग्राही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ वंचित न रहे अधिकारी अपने विभागो से संबंधित योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन पर प्राप्त आवेदनो का एल 1 पर ही संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे एल 2 पर शिकायत न हो अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया गया।
कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो तथा जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण के साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण विभागीय अधिकारी सुनिश्चत करे। तथा यह भी निर्देश दिये गये कि जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रो का समय सीमा के अंदर जबाव दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान आवारा पशुओ के रोकथाम के लिए बनाये गये गौशालो में सुरंक्षित पहुचाने के साथ साथ उनके खाने पीने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जो फिल्ड के अधिकारी है अपनी टूर डायरी तैयार कर अपने भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र के विद्यालय, मध्यान भोजन, आगनवाड़ी केन्द्रों के साथ साथ शासकीय उचित मूल्य के दुकानो, छात्रावासो का निरीक्षण करेगे। तथा इसकी रिपोर्ट तैयार कर दिया जाना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अगर विद्यालय में कोई शिक्षक अपने स्थान पर किसी दूसरे को पड़ाने के लिए विद्यालय में भेजता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। वही कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जीएम प्रधानमंत्री सड़क, नगर निगम आयुक्त, पीआईयू सहित अन्य निर्माण एजेसियों को इस आशय के निर्देश दिये गये कि अत्याधिक वर्षा के कारण जो भी पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है आवागमन में कठिनाई हो रही है उन्हे चिन्हित कर निर्माण या सुधार करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित समयानुसार रोजगार मेले का आयोजन किया जाये तथा उसके प्रगति की जानकारी से अवगत कराये। उन्होने सीधी सिंगरौली सड़क निर्माण मार्ग में स्थिति गोपद पुल से आवागमन को निर्धारित समय पर चालू करने के साथ साथ अन्य स्थलो में जहा पर आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही वहा पर सुधार कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, खनिज अधिकारी ए.के राय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, सहायक आयुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, अधीक्षण यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, सीएमएचओ एन.के जैन सहित जिलाधिकारी उप