---Advertisement---

इन्द्रपाल अगरिया के मौत के बाद हुआ हंगामा कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध करने आधी रात तक थाना सरई के सामने दिया धराना

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली 2 सितम्बर। बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गन्नई में एक आदिवासी किसान इन्द्रपाल अगरिया की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज सुबह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के अगुवाई में थाना के सामने धरना शुरू कर दिया है। जहां देर रात तक धरना चलता रहा। कांग्रेसियों एवं मृतक के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक के कुचलने से इन्द्रपाल अगरिया की मौत हुई है। पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गन्नई निवासी इन्द्रपाल अगरिया उम्र 45 वर्ष की बीती रात घर के समीप ट्रैक्टर के टक्कर से घायल हो गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन कर चालक खेत से ले जा रहा था। मना करने पर चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वही उक्त ट्रैक्टर स्थानीय भाजपा नेताओं का है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लाले एवं रामधनी स्थानीय पुलिस चौकी बरका पुलिस के संरक्षण में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इधर आज सुबह आदिवासी की मौत के बाद कांग्रसियों ने थाना सरई के सामने आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध किये जाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार धरना स्थल पर एएसपी शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं। वही डीआईजी रीवा भी सरई के लिए रवाना हो गई। फिलहाल रात करीब 10 बजे तक कांग्रे्रसियों का धरना जारी रहेगा।
००००००००००
इनका कहना
गन्नई गांव के इन्द्रपाल अगरिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया था। मृतक के परिजनों का जो भी आरोप है, उसकी जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है।
शिवकुमार वर्मा
एएसपी, सिंगरौली

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment