ए-हेल्प कार्यक्रम पशुपालकों और विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क कायम करेगा: श्री पूरन कुमार गुरुंग
ए-हेल्प कार्यकर्ता किसानों को पर्याप्त सहायता देकर पशुधन क्षेत्र के विकास में मदद करते हैं:
श्रीमती अलका उपाध्याय
पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा विभाग के मंत्री श्री पूरन कुमार गुरुंग ने कल चिंतन भवन, गंगटोक में ‘ए-हेल्प’ (पशुधन उत्पादन के स्वास्थ्य एवं विस्तार के लिए मान्यता प्राप्त एजेंट) कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीण विकास विभाग की सलाहकार श्रीमती कला राय इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।
अपने संबोधन में श्री गुरुंग ने कहा कि ए-हेल्प कार्यक्रम पशुपालकों और विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल पशुधन स्वास्थ्य, विस्तार सेवाओं और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पशुधन उत्पादन और ग्रामीण विकास में सुधार होने की संभावना है।
पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया और ए-हेल्प कार्यकर्ताओं को किसानों को पर्याप्त रूप से समर्थन देकर पशुधन क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसके लिए मौजूदा अंतराल को भरने तथा किसानों के दरवाजे तक विस्तार गतिविधियों को पहुंचाने की जरूरत बताई।
कार्यक्रम की शुरुआत सिक्किम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा सचिव डॉ. शर्मन राय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि एजेंट जमीनी स्तर पर रोग नियंत्रण, पशुओं की टैगिंग और पशुधन बीमा में सहयोग देंगे।