बरगवां पुलिस की कार्यवाही
भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बरगवां पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्राम मझौली के एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के द्वारा बिक्री के उद्देश्य से अवैध अंग्रेजी शराब समेत भारी मात्रा में बीयर व देसी शराब रखी गई थी। पुलिस में अवैध शराब जप्त कर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में दो अन्य आरोपी की फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश की जारी है।
जानकारी अनुसार निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मझौली में रामलाल बैस द्वारा अपने घर में अवैध तौर से बिक्री हेतु शराब रखी गई है। जिसपर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। और पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर ग्राम मझौली रामलाल बैस के घर रेड कार्यवाही की तो आरोपी रामलाल बैस पिता सियाराम बैस उम्र 21 वर्ष निवासी मझौली के घर से 08 कागज के कार्टूनो में 42 पाव आर. एस शराब, 24 नग केन वियर, 24 नग वियर समेत 26 पाव देशी प्लेन अवैध शराब, 14 नग अग्रेजी गोवा शराब, 9 पाव अग्रेजी शराब एमडी, 48 पाव अग्रेजी एमडी अवैध शराब कुल शराब 61.2 लीटर कुल कीमती 39635/- रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र0 627/2024 धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट कायम कर किया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में जयंत निवासी शराब ठेकेदार लक्ष्मण सिंह व जयंत शराब भट्टी का सेल्समैन अरुण सिंह फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका
निरी0 शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व मे सउनि0 अजीत सिंह, सउनि0 पंकज मिश्रा एवं प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।