केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 96वें स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस का उद्घाटन किया
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा है और किसान उसकी रीढ़ है: श्री शिवराज सिंह चौहान
कृषि और कृषि संबंधित क्षेत्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगेर: श्री चौहान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हम दूध के निर्यात में भी दुनिया में नम्बर 1 पर प हुंचे, उस पर काम करें: श्री राजीव रंजन सिंह
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली के एनएएससी कॉम्प्लेक्स स्थित डॉ. सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में 96वें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी एवं श्री राम नाथ ठाकुर, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज मंत्रालय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सचिव (कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग) एवं महानिदेशक (आईसीएआर) श्री हिमांशु पाठक भी उपस्थित रहे।