चर्चित बीआरसी से डीपीसी नेे मांगा नोटिस देकर जवाब
बीआरसी जवाब देने से कर रहे थे आनाकानी
बीआरसी बैढ़न से 17 सूत्रीय जवाब पत्र जिला शिक्षा केन्द्र के द्वारा मांगी गई थी। लेकिन बीआरसी बैढ़न जवाब देने में आनाकानी कर रहे थे। जवाब देने की तिथि भी 12 जुलाई नियत की गई है। अब यह देखना है क्यो बीआरसी बैढ़न जवाब दिये हैं कि नही।
जिला शिक्षा केन्द्र ने पत्र में राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्रमांक, राशिके, वित्त, 2024, 2715 भोपाल 25 जून व कार्यालय कलेक्टर का पत्र क्रमांक /1561 सिंगरौली 26 जून में विषयान्तर्गत संदर्भित पत्रों के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा वर्ष 2023-24 में जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में विभिन्न मदो राशि जारी कर संस्था प्रमुख को भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया था। जहां भोपाल से जानकारी चाही गई थी। किंतु आपके द्वारा आज दिनांक तक जानकारी प्रस्तुत नही करने के कारण वरिष्ठ कार्यालय प्रस्तुत नहीं की जा सके। जहां अत्यंत खेदजनक किया गया है। जानकारी में निर्धारित प्रारूप में जानकारी के साथ विन्दुवार जबाव 12 जुलाई को जवाब मांगा गया था। आप डीडीओ है यदि हां तो आदेश प्रस्तुत करें।
चर्चित बीआरसी से डीपीसी नेे मांगा नोटिस देकर जवाब
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com