बस स्टैंड बैढ़न के सामने ऑटो वाहन चालकों की दबंगई
दो चका वाहन चालकों को भी निकला मुश्किल
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के ठीक प्रवेश द्वार के सामने ऑटो वाहन चालकों के दबंगई के आगे मुसाफिर के अलावा बाईक एवं स्कूटी वाहन चालक भी क भी -कभी परेशान हो जाते हैं।
दरअसल अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न के इर्दगिर्द ऑटो वाहन चालकों की दबंगई चलती है। आरोप है कि ऑटो वाहन चालक बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने सड़क को पूरी तरह से जाम कर देते हैं। आलम यह है कि ऑटो वाहन इस तरह अव्यवस्थित रूप से खड़े किये जाते हैं। जिसके चलते बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से मल्हार पार्क के बगल से गुजरने वाली सड़क मार्ग अधिकांश समय ऑटो वाहन चालकों के चलते बाधित रहती है। यहां तक कि दो चका वाहन भी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर तक क्रॉस करना मुश्किल हो जाता है। यदि धोखेवश कोई कार चालक इस मार्ग से निकला है तो उसे बस स्टैंड या काली मंदिर मार्ग में पहुंचे में क ई मिनट का समय लग सकता है और इस दौरान जाम में फंसे कार एवं ऑटो वाहन चालकों के बीच तूतू-मैंमैं स्थिति निर्मित हो जाती है। इस तरह की वारदाते इस मार्ग में आये दिन होती रहती है। फिर भी कोतवाली पुलिस एवं यातायात कर्मी इन ऑटो वाहन चालकों पर शिकंजा नही कस पा रहा है। जिसका भरपूर फायदा ऑटा वाहन चालक उठा रहे हैं। यहां बताते चले की पुलिस की लारपवाही के वजह से करीब पॉच माह पूर्व एक ज्वेलरी व्यवसायी ने दुकान के सामने ऑटो वाहन खड़ा करने से मना कर दिया था। जहां ऑटो वाहन के दलालों ने ज्वेलरी दुकानदार के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिये थे। हालांकि कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर सबक भी सिखाया था।
बस स्टैंड बैढ़न के सामने ऑटो वाहन चालकों की दबंगई
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com