प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्तमान समय में सहकारिता की ज़रूरत को समझकर आज ही के दिन वर्ष 2021 में एक स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की
अगले 5 साल में सहकारिता की एक ऐसी मज़बूत नींव डालनी है जिससे अगले 125 साल तक सहकारिता हर गांव और घर तक पहुंचे
सहकारिता मंत्रालय ने पैक्स को बहुद्देश्यीय बनाया, आज 65,000 PACS में से 48,000 PACS किसी न किसी नई गतिविधि के साथ जुड़कर मजबूत हो रहे हैं
Cooperation Amongst Cooperatives यानी सहकारी संस्थाओं के बीच सहकारिता को बढ़ावा देना चाहिए
सहकारिता को देश के अर्थ तंत्र का एक मज़बूत स्तंभ बनाने के साथ-साथ इसके जरिए करोड़ों गरीबों के जीवन में सुविधाएं, समृद्धि व आत्मविश्वास जगाने का काम भी करना है
जब 2029 में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाएगा, उस दिन देश में एक भी पंचायत ऐसी नहीं होगी जहां पैक्स नहीं होगा
विश्व की सबसे आधुनिक तकनीक से जांच करके ही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर भारत ब्रांड की मोहर लगती है
मोदी सरकार ने नैनो-यूरिया और नैनो-डीएपी को सस्ता करने का काम किया
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है, अगर बंगाल और कश्मीर आज भारत का हिस्सा हैं, तो इसका एकमात्र कारण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं
डॉ. मुखर्जी ने ही एक देश में दो विधान, दो प्रधान औऱ दो निशान नहीं चलेगें के आंदोलन का नेतृत्व किया
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान समाप्त हो गए हैं और वहां तिरंगा बड़ी शान से लहरा रहा है