एनएच 39 के निर्माण कार्य पर फिर लगा ग्रहण
गोरबी से लेकर सीधी तक गोपद नदी के पुल के अलावा कही पर नही चल रहा निर्माण कार्य, सीधी-सिंगरौली सड़क का मामला
सीधी-सिंगरौली एनएच 39 निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य पर फिर से ग्रहण लग गया है। करीब एक महीने से गोपद पुलिया के अलावा गोरबी से लेकर सीधी तक एक जगह भी कार्य नही चल रहा है। इसी का पता लगाने नवभारत टीम बुधवार एवं गुरूवार तक भ्रमण कर जायजा लेती रही।