---Advertisement---

गृहणियों को रुला रही प्याज, टमाटर हुआ लाल ,रसोइयों का बजट बिगड़ा

Pradeep Tiwari
By
Last updated:
Follow Us

गृहणियों को रुला रही प्याज, टमाटर हुआ लाल ,रसोइयों का बजट बिगड़ा
हरी सब्जी सहित आलू-प्याज के कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि, महंगाई से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की बढ़ी मुश्किलें
 कड़ी धूप का असर अब रोजमर्रा के खानपान में असर दिखाई देने लगा है। आलम यह है कि टमाटर इतना लालहो गया है कि उसकी क ीमत 80 रूपये प्रति किलो पहुंच गया है। हारी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वूद्धि में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारजनों को चिंता में डालते हुये हरी सब्जी को उनसे दूर कर दे रही है।
गौरतबल है कि इस वर्ष प्रचंड गर्मी ने सभी को झकझोर कर रख दी है। भीषण गर्मी के चलते सब्जियों के उत्पादन पर व्यापक विपरित प्रभाव पड़ा है। सब्जी फसलों के कारोबारी बृजलाल साहू, छोटे साहू बतातें है कि इस वर्ष मई, जून महीने में सब्जियों के फूल गर्मी के चलते झड़़ जा रहे थे। सिचाई का विशेष प्रभाव नही पड़ रहा था। सब्जियों के करीब 60 प्रतिशत फूल झड़ना आम बात हो चुकी थी । इसी के वजह से सब्जियों के दाम में बेतहाशा हुई है और आगे आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत और बढ़ेगी। यहां बताते चले की आलू एवं टमाटर भी 40 प्रति किलो बिक रही है। वही रेरूआ भी 30 से 40 रूपये, मूली 40 रूपये एवं कु ंदुरू 60 रूपये व बेलैती तथा कटहर भी 40 रूपये प्रति किलो बिक रही है। फूल गोभी 80 एवं पात गोभी 60 रूपये प्रति किलो बिक रही है। ऐसे हालात में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारजनों की थालियों से हरी सब्जियां दूर होती जा रही है।

सब्जियों के नाम कीमत केजी में टमाटर 80 रूपया किलो
परवर 80 रूपया किलो
बैंगन 60 रूपया किलो
बरबटी 80 रूपया किलो
खीरा 40 रूपया किलो
लौकी 40 रूपया किलो
करैला 80 रूपया किलो
मिर्चा 120 रूपया किलो
लहसुन 300 रूपया किलो
धनिया पत्ती 400 रूपया किलो
अदरक 250 रूपया किलो
भिन्डी 40 रूपया किलो
गाजर 60 रूपया किलो
प्याज 40 रूपया किलो

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment