सरई। सिगंरौली जिले के सरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर कोयला डंप कर कोलयार्ड बनाने का विरोध मे शुक्रवार को रेल रोको आंदोलन की शुरूआत सरई तहसील परिसर से रैली निकालकर पद यात्रा करते हुए सरई रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अगुवाई सुनील जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों के साथ की गई। धरना प्रदर्शन चलता रहा। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन मे जिक्र किया गया है कि सरई ग्राम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 को यात्रियों के ऑवागमन के सुविधा के लिए बनाया गया था, परन्तु अब प्लेटफार्म नं. 02 पर यात्रियों के आवागमन को अवरूद्ध कर प्राइवेट कंपनियों का कोयला डंप कराया जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है व सरई नगर परिषद के अंदर घनी बस्ती होने के कारण प्रदूषण से कई प्रकार के बिमारियों का सामना करना पड़ेगा। अत: सरई ग्राम रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर हो रहे कोयला डंप को अतिशिघ्र बंद किया जाय व निजी कंपनियों को कोयला परिवहन के लिए अलग से रेल्वे लाईन लगाकर कोयला परिवहन कराई जाय या कोयला डंप के लिए सरई नगर परिषद की घनी बस्ती से अन्यत्र विरान क्षेत्र में कोलयार्ड के लिए जगह निर्धारित की जाय। रेलवे के एरिया मैनेजर ब्यौहारी रेलवे सौरभ कुमार ने ज्ञापन पत्र लेते हुए कहा कि आपके मांगो को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा, जिसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा लिये गयें निर्णय को आपको सूचित किया जाएगा। वही रेल रोको अंदोलन के नेतृत्वकर्ता सुनील जायसवाल ने कहना है कि रेलवे के अधिकारियों द्वारा अश्वासन मिला है कि 15 दिवस के अंदर आपके मांगों पर अमल किया जाएगा। आगे सुनील जायसवाल ने कहा कि यादि 15 दिवस के अंदर कोयला डंपिंग अगर नहीं बंद हुई तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न दलों के नेता व जनप्रतिनिधि के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। तो वहीं फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस इत्यादि व्यवस्था प्रसासन की ओर से किया गया था।