रेत एवं मिट्टी का अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे हाईवा समेत 8 वाहन जप्त
खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, सहकार ग्लोबल कंपनी के रेत ठेकेदार भी लपेटे में, मचा हड़कंप
खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे एक हाईवा के साथ 7 ट्रैक्टरों को संयुक्त दल ने जप्त कर कार्रवाई की गई है।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशन तथा एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में 8 सितम्बर को उपखण्ड सिंगरौली क्षेत्र अन्तर्गत खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी, कपिल मुनि शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न अशोक सिंह परिहार, एएसआई अमित द्विवेदी, राजेश शुक्ला, अरविन्द द्विवेदी, संजीत सिंह बघेल एवं खनि सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जाँच के दौरान स्थान-गनियारी पेट्रोल पम्प के सामने हाईवा क्रमांक सीजी15ईए 0832 को रात्रि लगभग 10 बजे खनिज रेत का एवं एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी66जेडसी3424 को डीएव्ही स्कूल बैढ़न के पास लगभग शाम 6:45 बजे खनिज रेत का अनाधिकृत रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। सुबह लगभग 8:15 बजे एमपीईबी रोड़ पचखोरा ओम साई हॉस्पिटल के सामने डम्फर क्रमांक यूपी64डी8355 को खनिज रेत का अनाधिकृत रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं सुचना मिलने पर पुन: एमपीईबी रोड़ पचखोरा क्षेत्र का जॉच किया गया। जहाँ लगभग 11:45 बजे कमश: ट्रेक्टर क्रमांक एमपी66ए1238,एमपी66ए3438, बिना नम्बर सोनालिका ट्रेक्टर एवं 2 बिना नम्बर स्वराज ट्रेक्टर कुल 5 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर विक्रय के लिए परिवहन करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के पास पचखोरा रोड़ में पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही में सैनिक रामाकान्त तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार योगी एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
रेत एवं मिट्टी का अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे हाईवा समेत 8 वाहन जप्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com