गुरूनानक देव जी महाराज के 555वां प्रकाश उत्सव 15 को
जिला मुख्यालय बैढ़न के गुरूद्वारा में होगा आयोजन, कल से निकाली जाएगी प्रभात फेरी
गुरूनानक देव जी महाराज के 555वां प्रकाश उत्सव गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा बिलौंजी-बैढ़न में धूमधाम के साथ 15 नवम्बर को मनाया जाएगा। जहां प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। 6 से 12 नवम्बर तक प्रात: 5 से 6 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
प्रबंधक कमेटी श्री गुरू द्वारा सिंह सभा बिलौंजी के दलजीत सिंह के अनुसार धन-धन गुरूनानक देव जी महाराज के 555वां प्रकाश उत्सव बिलौंजी बैढ़न में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 6 से 12 नवम्बर को रोजाना सुबह 5 से 6 बजे तक प्रभात फेरी, 13 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ, 15 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से श्री अखण्ड पाठ संपूर्ण, इसके बाद 9:30 बजे से 11 बजे दिन तक स्थानीय क्षेत्रीय जत्थों प्रचारकों द्वारा कीर्तन गुरूवाणी विचार, 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बाहर से आये भाई मनप्रीत सिंह टाटानगर वाले एवं उनका जत्था द्वारा कीर्तन व गुरूवाणी विचार प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आरती तथा अरदास व प्रसाद वितरण एवं गुरू का अटूट लंगर वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन के लिए वाहन की पार्किंग ट्रामा सेन्टर के पास किया गया है। उन्होंने सिंगरौली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों के समस्त गुरूधर प्रेमियों को उक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की है।