हरे गांजे पेड़ के साथ तस्कर के कब्जे से 5 किलो गांजा जप्त
शासन चौकी पुलिस ने की कार्रवाई
शासन चौकी पुलिस ने बसौड़ा गांव के महुअहवा टोला के एक घर में दबिश देते हुये कारोबारी के घर के आंगन के 9-9 फीट के दो गांजे के पेड़ वजन करीब 5 किलो जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बसौड़ा महुअहवा टोला का रमाकांत केवट अपने घर के आंगन में मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया हुआ है। जिसकी सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहां पुलिस ने दबिश देते हुये संदेही रमाकांत केवट पिता विश्वनाथ केवट उम्र 45 वर्ष के घर के आंगन से दो 9-9 फीट के हरे पेड़ वजन करीब 4.98 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई में उनि प्रियंका मिश्रा, चौकी प्रभारी सासन सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रआर अमित जायसवाल, संतोष साकेत, मो.कौसर, आर मुनेन्द्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।