जिला अस्पताल को सिटी स्कैन की मिली सौगात,बीपीएलधारियों की होगी फ्री जांच विधायक के प्रयास से जिलेवासियों के लिए मिली यह सुविधा,विधायक रामलल्लू बैस ने कोविड वार्डों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
सिंगरौली 5 दिसम्बर। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर व नये वैरिएंट ऑमिक्रान से निपटने व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के अनुसार सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक व सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस रविवार की सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच सिटी स्कैन मशीन सहित आईसीयू, पीआईसीयू व आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब हो कि भारत सहित पूरे विश्व में एक बार फिर कोविड-19 की तीसरी लहर व नये वैरिएंट ऑमिक्रान से निपटने जिला प्रशासन की क्या तैयारियां हैं इसके निरीक्षण के लिए प्रदेश सरकार के मंशानुसार सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर पहुंच सबसे पहले जिला चिकित्सालय के लिए काफी मशक्कत के बाद प्राप्त हुई सिटी स्कैन मशीन का निरीक्षण करते हुए मशीन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी लीं। इसके उपरांत आरटीपीसीआर लैब सहित आईसीयू व पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत नवभारत से मुखातिब होते हुए बताया कि सरकार के मंशानुरूप हमारे द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आगे उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा बच्चों व बड़ों के लिए बनाये गये आईसीयू व पीआईसीयू का निरीक्षण कर विस्तृत रूप से जानकारी ली गयी। अभी जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में 62 बेड का आईसीयू बनकर तैयार है। जिसमें 12 बेड का आईसीयू पहले ही निर्मित किया गया था। 50 बेड का आईसीयू अभी तैयार किया गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूॅ। इसके साथ ही सांसद निधि से 50 लाख रूपये सांसद निधि से आरटीपीसीआर लैब तैयार किये जाने हेतु दिये थे वह भी पूरी तरह बनकर तैयार है। उसका भी निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है। इसके हिसाब अगला जो आने वाला वैरिएंट है चाहे ऑमिक्रान हो या कोई डेल्टा वैरिएंट हो तो ऐसी स्थिति में हम अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर तैयार रहें। इसके निरीक्षण हेतु मैं व हमारे विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारियों के साथ आये थे। उन्होंने आगे बताया कि जो कुछ सुविधाएं अभी बाकी रह गयी हैं उसके लिए भी हमने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित कर दिया गया है और आगे भी धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं पूरी हो जायेंगी। उक्त अवसर पर भाजपा नेत्री मधु झा, युवा नेता संदीप शुक्ला, डॉ.यूके सिंह, डॉ.पंकज सिंह, श्रीजी हेल्थ केयर के सीईओ मनीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व चिकित्सक मौजूद रहे।
००००००००
दो घण्टे में मिली सिटी स्कैन की रिपोर्ट
श्रीजी हेल्थ केयर के सीईओ ने नवभारत को बताया कि यह मशीन अत्याधुनिक पीपी मॉडल की है। इसे ऑपरेट हमारे ही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। साथ ही इसकी रिपोर्ट जयपुर में बैठे विभाग के संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बनकर दो घण्टे में प्राप्त हो जायेगी। इस मशीन से एक दिन में 2 सौ लोगों का सिटी स्कैन किया जा सकता है। रेडिएशन के मामले में यह मशीन अन्य मशीनों के रेडिएशन की अपेक्षा 30 प्रतिशत कम रेडिएशन का प्रभाव होगा। यह मशीन 32 स्लाइस की है। जो एकदम अत्याधुनिक है। इसमें 64 स्लाइस तक की मशीन का रिजल्ट सही प्राप्त होगा। दो घण्टे के अंदर मरीजों के सिटी स्कैन की रिपोर्ट मिल जायेगी। इस दौरान अगर कोई क्रिटिकल पेशेंट आता है उसके लिए भी व्यवस्था बनायी गयी है। हमारे चिकित्सकों के द्वारा ऐसे मरीजों की आधे घंटे के अंदर सिटी स्कैन रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।
०००००००
आयुष्मान व बीपीएल कार्डधारियों की फ्री में होगी जांच
सिटी स्कैन मशीन के संबंध में आगे जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने बताया कि इस मशीन के द्वारा जिले के ऐसे परिवार जिनका आयुष्मान व बीपीएल कार्ड बना हुआ है वे जिला चिकित्सालय में आने के बाद ओपीडी से पर्ची बनवाकर लायेंगे तो उनका सिटी स्कैन फ्री में किया जायेगा। इसके साथ ही शासन के बनाये गये रेट के अनुसार ही लोगों से फीस ली जायेगी। जो मार्केट में मौजूदा रेट से 20 से 25 प्रतिशत कम होगी। आज से सिटी स्कैन मशीन की सुविधा जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए सुचारू रूप से चालू कर दी गयी है। इस मशीन से बच्चों का भी स्कैनिंग किया जा सकता है। रेडिएशन का प्रभाव बच्चों पर नहीं पड़ेगा।