सोन नदी से रेत का अवैध परिवहन करते दो टै्रक्टर जप्त गढ़वा एवं नौडिहवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सोन नदी से रेत का अवैध परिवहन करते दो टै्रक्टर जप्त
गढ़वा एवं नौडिहवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

सिंगरौली 5 दिसम्बर। बडऱम के सोन नदी से रेत की चोरी कर रहे दो टै्रक्टरों को गढ़वा एवं नौडिहवा पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने आधी रात को दबिश देते हुए जप्त कर लिया है। टै्रक्टर मालिकों व चालकों के विरूद्ध सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य एवं कई धाराओं व अन्य अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
तत्संबंध में गढ़वा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेत माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बीती रात करीब 12 बजे नौडिहवा चौकी क्षेत्र के बडऱम, सोन नदी घाट के समीप से टै्रक्टर वाहन क्र.यूपी 64 एके 7245 आयशर एवं एक बिना नंबर का टै्रक्टर ट्राली के साथ रेत का अवैध परिवहन कर रहा था कि मुखबिरों की सूचना पर गढ़वा थाने के पुलिस कर्मी अनूप यादव, रमेश यादव व नौडिहवा चौकी के प्रधान आरक्षक मार्तण्ड सिंह व आरक्षक अभिषेक कुशवाहा ने दबिश देते हुए दोनों टै्रक्टरों को जप्त कर लिया। जबकि चालक मुन्नीलाल पाल व अनिल केवट निवासी भूर्तिया टोला पुलिस को देख फरार हो गये। पुलिस ने दोनों टै्रक्टरों को सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराकर आवश्यकता अधिनियमों व धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।