विद्यालय से गैरहाजिर शिक्षकों के रोकी गयी एक-एक वेतनवृद्धि कई शिक्षकों को नो वर्क नो पे,कलेक्टर ने किया था औचक निरीक्षण,डेढ़ दर्जन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई 

विद्यालय से गैरहाजिर शिक्षकों के रोकी गयी एक-एक वेतनवृद्धि कई शिक्षकों को नो वर्क नो पे,कलेक्टर ने किया था औचक निरीक्षण,डेढ़ दर्जन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

सिंगरौली 5 दिसम्बर। पिछले माह 30 अक्टूबर व 10 नवम्बर को कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने शासकीय कन्या उमावि बैढऩ, शाउमावि जयंत का निरीक्षण किया था। जहां गैरहाजिर शिक्षकों को एक-एक वेतनवृद्धि रोकने व टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय तेलगवां जुआड़ी के 4 शिक्षकों सहित 18 शिक्षकों पर कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय ने किया है।
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को कलेक्टर ने शासकीय कन्या उमावि बैढऩ का निरीक्षण किये थे। जिसमें शिक्षक श्रीमती नीरा श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती , संध्या सिंह गैरहाजिर मिलने पर का एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गयी है। वहीं उच्च शिक्षा शिक्षक अशोक मिश्रा व शाउमावि जयंत के व्याख्याता श्रीमती माधवी सिंह भी निरीण के दौरान 10 नवम्बर को गैरहाजिर मिली थीं। गैरहाजिर होने पर नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया। संतुष्ट भरा जबाव न होने पर वेतनवृद्धि रोकने के लिए कलेक्टर ने संभागायुक्त के यहां प्रस्ताव कार्रवाई के लिए भेजा है। इधर 10 नवम्बर को शाउमावि जयंत का निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्रीमती शकुन्तला पाठक,भृत्य प्यारेलाल गैरहाजिर मिले थे। इनका भी एक-एक दिन का वेतनवृद्धि रोक दी गयी है। इसके अलावा कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के बाद 17 एवं 24 नवम्बर तथा 1 दिसम्बर को आयोजित किया गया था। किन्तु प्राथमिक शिक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलगवां श्रीमती प्रियंका भारती,उमाकांत पाण्डेय प्रधानाध्यापक, शिक्षक दिनेश सिंह पटेल, श्रीमती विजयलक्ष्मी प्राथमिक शिक्षक श्रीमती माया पटेल, जुआड़ी ड्यूटी से नदारत थे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। संतोष जनक जबाव न होने पर कोविड टीकाकरण ड्यूटी से नदारत आधा दर्जन शिक्षकों को नो वर्क नो पर्क के तहत आदेश जारी कर कार्रवाई की गयी है।