---Advertisement---

डीपीसी के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

डीपीसी के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर
कलेक्टर के निर्देश पर डीपीसी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ा का किया औचक निरीक्षण
डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र के आरएल शुक्ला ने आज कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर शाउमावि माड़ा का औचक निरीक्षण किया। जहां 4 शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। गैरहाजिर शिक्षकों के संबंध में कलेक्टर एंव डीईओ को अवगत करा दिया है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र के आरएल शुक्ला ने बुधवार को शाउमावि माड़ा का निरीक्षण कर बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले शिक्षकों के संबंध में प्राचार्य से जानकारी हासिल कर नाराजगी जाहिर किया। वही डीपीसी ने रुचि लेते हुए कक्षा 12वीं में फिजिक्स की एक पीरियड लेकर अध्यापन का कार्य किया। इसके साथ-साथ बच्चों को करियर गाइडेंस भी दी गई। जिसमें बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा अन्य व्यवसायिक कोर्स तथा उनके एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया। इतना ही नही डीपीसी एवं निपुण प्रोफेशनल ने एफएलएन कक्षा का भी अवलोकन किया। जिसमे यह पाया की शिक्षिका द्वारा मिशन अंकुर की वर्कबुक के माध्यम से बच्चों से कार्य करवाया जा रहा था। वही शिक्षिका को बच्चों में शिक्षा में रुचि बढ़ाने के लिए गतिविधि आधारित पढ़ाई एवं शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से पढ़ाई कराने के साथ-साथ लर्निंग किट/टीएलएम का भी कक्षा में उपयोग के लिए निर्देशित किया।
जिले के 517 विद्यालयों का स्टूडेन्ट प्रोग्रेशन शून्य
यूडाईस पोर्टल में सभी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को अपडेट करते हुए कक्षा भर्ती किया जाना था। इसके सम्बन्ध में डीईओ द्वारा पत्र जारी कर 22 अगस्त तक शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया था। जहां आज राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समीक्षा की गई । जिसमें 130 अशासकीय स्कूलों ने 0 प्रोगे्रशन किए हंै तथा 387 शासकीय स्कूलों ने शून्य प्रोग्रेशन किया है। डीपीसी ने एक दिन की मोहलत मांगी गई है। यदि कल 22 अगस्त तक प्रोग्रेशन कार्य पूर्ण नही हुआ तो शासकीय, अशासकीय संस्था प्रमुख के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment