विवो प्रो कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

विवो प्रो कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

सिंगरौली चितरंगी 6 नम्बर विकासखंड चितरंगी अंतर्गत दिनांक 03/11/2021 को बिवो प्रो कबड्डी का फाइनल मैच पोडी बरगवाॅ बनाम पिपरा के बीच खेला गया।पोड़ी बरगवाॅ की टीम विजेता रहते हुए खिताब हासिल किया।वहीं उपविजेता के रूप में पिपरा की टीम रही।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह(पूर्व जिला उपाध्यक्ष),शारदा प्रसाद शर्मा(मंडल अध्यक्ष गोरबी),योगेंद्र द्विवेदी(पूर्व मंडल अध्यक्ष),टीआर सिंह (एडवोकेट),उपेंद्र प्रताप सिंह(शिक्षक),मानीकराम बैस(ग्राम पंचायत सरपंच नवानगर),शिवदयाल बैस(सरपंच पोडीं),ग्राम पंचायत बरगवां सरपंच समय लाल सिंह,वंश बहादुर (एडवोकेट देवसर),पूर्व मंडल के महामंत्री श्रवण कुमार बैस,गोरबी मंडल गोरबी मंडल के मंत्री लाल कुमार बैस, मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनोज कुमार बैस उपस्थिति रहे।वहीं फाइनल मैच में मंचासीन अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खेल प्रारंभ किया गया और लालकुमार बैस द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।गौरतलब हो कि क्षेत्र की जनता की उपस्थिति सराहनीय रही,जहाँ प्रदर्शन के आधार पर तालियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार भी दिया जाता रहा।उक्त प्रतियोगिता को देखने हेतु 5000 के आसपास दर्शकों की संख्या मौजूद रही।