कृति महिला मण्डल ने अजगुढ़ में लगवाया हैंड पंप

कृति महिला मण्डल ने अजगुढ़ में लगवाया हैंड पंप

सिंगरौली 6 नम्बर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एन.सी.एल.) की कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा , श्रीमती लक्ष्मी दुबे एवं श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में सिंगरौली के अजगुढ़ गाँव में एक हैण्ड-पंप लगवाया गया है | कृति महिला मण्डल ने इस आदिवासी बाहुल्य गाँव में पेय जल की समस्या को देखते हुए यहाँ पर हैण्ड-पंप लगवाया जिससे वहाँ के निवासियों को आसानी से पीने योग्य पानी प्राप्त हो सके | इस हैण्ड-पंप को लगवाने में कुल रू 69,880/- लागत आई है | इस हैण्ड-पंप का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती यादव एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया |
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जन जागरण, स्वास्थ्य संरक्षा, औषधि वितरण, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है |