मैहर में उमड़ा आस्था का सैलाब,लालगेट पर एसडीओपी मैहर ने संभाला मोर्चा
शारदेय नवरात्र की छठ पर मैहर में उमड़ी भक्तों की भीड़ पर एसडीओपी हिमाली सोनी द्वारा दर्शनार्थियों की कतार लगवाई गई।स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों को साथ लेकर भगदड़ टाली तो दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को दी समझाइश।