3 शातिर लुटेरो को 24 घंटे के अन्दर जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी निवेदिता गुप्ता के मार्गदर्शन में टीआई विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी की सतत निगरानी में जयंत प्रभारी अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के अन्दर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
सकरी पुलिया जयंत निवासी सदानंद ने 13 जुलाई को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 जुलाई को खाना खाकर सो गया था। रात करीब 12:30 बजे दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांधकर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे। दोनो लड़के हाथ में चाकू लिये थे तथा पैसे मॉगने लगे एवं पैसे न देने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे तब मैं अपनी जान बचाने के लिए बक्सा में रखा करीब 40000 रूपये निकालकर दे दिया। आरोपियों के पता तलाश के लिए एक टीम गठित कर रवाना किया गया। जहां सूचना मिली कि तीनों लोगों को चंदौली दारू भ_ी की तरफ जाते देखा गया है। तब सूचना की तसदीक के लिए चंदौली दारू भ_ी की तरफ टीम के साथ रवाना हुआ। जहां चंदौली दारू भ_ी के पास में झाड़ियों में बैठे पाये गये। वही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। जहां अपना नाम प्रकाश साकेत उर्फ ददू पिता राजेन्द्र साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी प्रेमनगर जैतपुर, मो. परवेज पिता मो. आजाद उम्र 21 वर्ष निवासी चर्च बस्ती के पास जयंत, सोनू कुमार सिंह पिता रामसुन्दर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना चितरंगी हाल-जैतपुर का होना बताये तसदीक के लिए चौकी लेकर आये। पूछताछ किये जाने पर तीनों आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया । आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
3 शातिर लुटेरो को 24 घंटे के अन्दर जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com