24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं पुस्तक मेला का विजय मैदान जयंत में चार द्विवसीय हुआ आयोजन !
सिंगरौली जिले के जयंत स्थित विजय मैदान में गायत्री परिवार के द्वारा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पुस्तक मेला का हुआ आयोजन उपरोक्त अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारा विधिवत पूरे विधि विधान के साथ में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को किया गया प्रारंभ उक्त कार्यक्रम मेंमाता बहनों और बच्चों ने लिया बढ़-कर कर भाग जिसमें शुरुआती दौर पर भूमि पूजन के साथ कलश यात्रा ,ध्यान साधना ,प्रज्ञायोग ,गायत्री महायज्ञ,ध्यान साधना,संस्कार पूर्णाहोती एवं वंदनीय माताजी केजन्म शताब्दी के न्यूनतम संकल्प नशा निवारण संकल्प स्वच्छता अभियान सहित पुस्तक मेले का किया गया आयोजन उच्च कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आई टीम ने उपस्थित लोगों के समक्ष ज्ञान योग्य बातों की चर्चा की साथ ही सभी को अनुसरण करने का किया आग्रह !
जिला संयोजक युवा प्रकोस्ट सिंगरौली रामकृष्ण पटेल के द्वारा चल रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया