---Advertisement---

न्याय के चौखट से 1923 लोगों को मिला राहत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

न्याय के चौखट से 1923 लोगों को मिला राहत
3 करोड़ 46 लाख 35 हजार 835 रूपये का हुआ अवॉर्ड, 1478 लोगों को मिला लाभ,1200 प्रकरणों का हुआ निपटारा
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिन शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बैढ़न व देवसर-सरई में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया। इस नेशनल लोक अदालत में पूर्व लंबित एवं लंबित प्रकरणों के 1478 लोगों को न्याय मिला। वही 3 करोड़ 46 लाख 35 हजार 835 रूपये का अवॉर्ड हुआ।
जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधान एवं जिल सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द एवं न्यायाधीशगणों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। तत्पश्चात पूर्व लंबित प्रकरणों के 4750 एवं लंबित प्रकरणों के 5594 खण्डपीठ के समक्ष रखा गया था। जहां पूर्व लंबित के बैंक बकाया ऋण के 26, बिजली बिल 375, जल कर 41 सहित अदर प्रकरणों के 415 समेत कुल 857 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें कुल 1 करोड़ 93 लाख 8 हजार 540 रूपये के तहत समझौता हुआ और 1135 लोगों को फायदा भी हुआ। वही लंबित प्रकरणों के 5594 में से 343 प्रकरणों को निराकरण हुआ। जिसमें नगर पालिक निगम के 204, चेक बाउंस के 8, एमएसीटी केश के 22, बकाया बिजली बिल भुगतान के 59 सहित अन्य प्रकरणों के कुल 343 का निराकरण किया जाकर 2 करोड़ 36 लाख 97 हजार 295 रूपये का अवॉर्ड समझौता हुआ और इसमें 778 लोगों को फायदा मिला है। लंबित प्रकरणों में 343 का आपसी सुलह से निराकरण कराया गया। इस दौरान पति-पत्नी के बीच लम्बे अर्से से चल रहे विवाद को भी आपसी सुलह कराया गया और न्यायालय परिसर में ही दम्पत्ति फिर से एक साथ रहने के लिए खुशी-खुशी रजामन्द हो गये।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment