---Advertisement---

रामलीला मैदान वैढन में 16 दिवसीय राम लीला का हुआ आयोजन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

रामलीला मैदान वैढन में 16 दिवसीय राम लीला का हुआ आयोजन

सिंगरौली के बैढ़न रामलीला मैदान श्री रामचरित मानस पर आधारित श्री राम भगवान के लीला के मंचन का शुभारंभ शनिवार रात 8 बजे से कृट मुकुट पूजन के साथ हुआ संपन्न प्रथम दिन नारद मोह की लीला दिखाई गई उपस्थित लोगो ने काफी खुशी जाहीर करते हुए आयोजक कर्ताओं और आई रामलीला मंडली की जमकर सराहना की साथ ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केशरी ने आए हुए अतिथियों क हार्दिक स्वागत वंदन करते हुए रामलीला ग्राउंड में सहयोग देने एवं सहयोग बनाए रखने का जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया !

रामलीला शुभारंभ के शुभ अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, वार्ड की पार्षद सीमा जायसवाल संतोष शाह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की मौजुदगी में पूजा अर्चना कर हुआ प्रारंभ !

व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया की शहर के सभी नगर वाषियों , व्यापारियों एवं समस्त जनता जनार्दन से आग्रह है की इस 16 दिवसीय पुरातन काल से चली आ रही हिंदू सनातानी परमपरा अनुशार भगवान श्री राम की लीला के कार्यक्रम को देखने के लिए रामलीला मैदान मे रात 8 बजे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुँचकर राम की लीला का अवलोकन करे। रावण का किरदार निभा रहे अरविंद शर्मा जो एक शासकीय पुलिस सेवा में कार्यरतरत है जिन्होंने बताया की सिंगरौली के युवाओं को मौका मिला है अपनी कला दिखाने का विगत कई वर्षा से व्यापार मंडल के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है आप सभी सिंगरौली जिले वासी रामलीला देखने के लिए जरूर पहुंचे !

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment