इनफिनिक्स ने आज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में अपनी AI व सोलर इनोवेशन SolarEnergy-Reserving Technology तथा E-Color Shift 2.0 को पेश करने के साथ ही ग्लोबल मोबाइल मार्केट में नई ‘नोट 50’ सीरीज को भी पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इंडोनेशिया में दो नए 4जी स्मार्टफोन Infinix Note 50 और Note 50 Pro लॉन्च कर दिए गए हैं जो बड़ी बैटरी और शानदार स्क्रीन के साथ आए हैं।
Infinix Note 50 और Note 50 Pro
- 6.78″ 144Hz AMOLED Display
- MediaTek Helio G100 Ultimate
- 50MP Triple Rear Camera
- 32MP Selfie Camera (नोट 50 प्रो)
- 13MP Selfie Camera (नोट 50)
- 5,200mAh Battery
- 30W Wireless MagCharge
- 90W Charging (नोट 50 प्रो)
- 45W Charging (नोट 50)
डिस्प्ले
इनफिनिक्स नोट 50 और नोट 50 प्रो स्मार्टफोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुए है। यह पंच-होल स्टाइल वाली एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160Hz डिमिंग तथा 1300nits पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है जिसपर अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ये दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं लेकिन इसके सेंसर्स में कुछ अंतर देखने को मिलता है। Infinix Note 50 के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन ओआईएस सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और थर्ड एलएस लेंस दिया गया हैं। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Infinix Note 50 Pro के रियर कैमरा सेटअप में हॉलो लाइट से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा थर्ड फ्लिकर सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स नोट 50 प्रो एफ/2.2 अपर्चर तथा 89° FOV वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
परफॉर्मेंस
ये इनफिनिक्स फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुए हैं जो XOS 15 के साथ मिलकर काम करते हैं। प्रोसेसिंग के लिए Infinix Note 50 और Note 50 Pro में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी100 अल्टीमेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0Ghz से लेकर 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोंस में Mali-G57 GPU मौजूद है।
मेमोरी
इनफिनिक्स नोट 50 प्रो को दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका टॉप मॉडल 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसमें 12GB Extended RAM तकनीक भी दी गई है। यह टेक्नोलॉजी फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) की ताकत प्रदान करती है।
Infinix Note 50 सिंगल मेमोरी पर लाया गया है जो Note 50 Pro के समान ही है। इनमें 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी के साथ 8जीबी इंटरनल रैम दी गई है। यानी ये फोन 16जीबी तक की रैम पर परफॉर्म कर सकते हैं। दोनों में 256GB मेमोरी मिलती है तथा ये दोनों इनफिनिक्स स्मार्टफोन LPDDR4X RAM + UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करते हैं।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इन दोनों इनफिनिक्स स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी दी गई है जो 5,200एमएएच की है। इनमें Cheetah X2 पावर मैनेजमेंट चिप भी लगी है जो बैटरी हेल्थ को 6 साल तक संभाल सकती है। इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Infinix Note 50 में जहां 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है वहीं Infinix Note 50 Pro में 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाजी दी गई है। ये दोनों बड़ी बैटरी वाले फोन 30W Wireless MagCharge और 10W Reverse Charging तकनीक भी सपोर्ट करते हैं।