संभागायुक्त ने छात्रावास की रसोई को गंदा देख जताई नाराजगी

संभागायुक्त ने छात्रावास की रसोई को गंदा देख जताई नाराजगी
छात्रावास दिवस पर संभागीय कमिश्नर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, कलेक्टर भी रहे मौजूद

सिंगरौली 1 नवम्बर। रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने आज दिन शनिवार को छात्रावास दिवस पर बैढ़न स्थित अनुसूचित जन जाति छात्रावास का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर गौरव बैनल उपस्थित रहे। कमिश्नर श्री जामोद में छात्रावास के कक्षो, रसोई, शौचालय सहित अन्य का निरीक्षण कर छात्रावास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि छात्रावास में उचित व्यवस्था बनाये रखे। छात्रावास के कमरो का रंग रगोन कराने के साथ छात्रावास में रहकर पठन-पाठन करने वाले छात्रो को रहने खाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। कमिश्नर ने छात्रावास के रसोई का निरीक्षण कर साफ -सफाई व्यवस्था के प्रति असंतोष जाहिर किया । उन्होनें छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया कि रसोई कक्ष की बेहतर सफाई करे। साथ ही छात्रो दिए जाने वाले भोजन के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। वहीं कलेक्टर ने छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जॉच की तथा निर्देशित किया कि छात्रो को उचित मात्रा में निर्धारित समयानुसार गर्म भोजन परोसा जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावास अधीक्षक भी छात्रो के साथ भोजन करेंगे। उन्होंने सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को कहा कि छात्रावास में साफ.-सफाई, पौष्टिक भोजन एवं पढ़ाई की उचित व्यवस्था रहे। साथ ही छात्रावास की उपस्थिति पंजी एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेखों का उचित संधारण किया जाना चाहिए। कमिश्नर श्री जमोद ने छात्रावास के छात्रो से संवाद कर पढ़ाई-लिखाई के प्रति प्रेरित करते हुये राजस्व अधिकारियों को कम से कम आधा घंटा समय छात्रावास में देने के लिए कहा।