---Advertisement---

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में शत प्रतिशत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में शत प्रतिशत

हितग्राहियों को कराये लाभान्वितः-कलेक्टर

किसान सम्मानिधि योजना से छूटे किसानो का योजना में कराये शत प्रतिशत पंजीयनः- श्री शुक्ला

(सिंगरौली)
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओं से छूटे पात्र हितग्राहियों को शिविर के दौरान लाभान्वित कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान आयोजित की जाने वाली शिविर के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात जिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं संचालित है वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित कराये।

कलेक्टर ने निर्देश दियें कि शिविर में ही अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ साथ दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त जन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्ध अवस्था पेंशन योजना, संबल योजना के लाभ से हितग्राहियों को लाभान्वित कराये। साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित जो भी योजनाएं है इसका भी लाभ हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा भी लोक सेवा गारंटी के तहत जो भी योजनाएं है उनका भी लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। वही शिविर के प्रति दिवस के प्रगति की जानकारी नोडल अधिकारी को दिया जाना सुनिश्चित करेगे। संबंधित ग्राम का कोई भी व्यक्ति जो पात्र हितग्राही हो योजना के लाभ से लाभान्वित कराये। इस शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये ताकि आम जन मानस को इसका लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने समाधान में चिन्हित विंदुओं के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दियें कि लंबित प्रकरणो का निर्धारित समय के अनुसार संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। वही सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रगति की जानकारी ली गई। तथा निर्देश दियें गये कि दो दिवस के अंदर लक्ष्य के अनुरूप शिकायतों का निराकरण करे ताकि जिलें की रैकिंग पूर्व के भाति बनी रहे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, एसडीओ वन विभाग एन.के त्रिपाठी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment