सिंगरौली परसौना से गढ़ाखाड़ मार्ग में हैवी ओव्हरलोड वाहनों के चलने से सड़क के चिथड़े निकलने लगे हैं। बारिश के समय गड्ढों में लबालब पानी भर जाने से बाईक सवार चालक सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं।
गौरतलब है कि परसौना-रजमिलान-गढ़ाखाड़ मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। जहां सड़क मरम्मत का कार्य एक ओद्यौगिक कंपनी के द्वारा कराया जा रहा था कि पिछले सालों से उक्त सड़क मरम्मत का कार्य बन्द कर दिये जाने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो जा रही है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत रैला के सरपंच सुभाष शाह एवं जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 12, हर्षित सिंंह ने अडाणी प्रबंधक, महान इनर्जेन पावर प्लांट बंधौरा को पत्राचार कर सड़क का मरम्मत कार्य कराये जाने के साथ-साथ खुटार, रजमिलान, चौरा मार्केट, बंधौरा पुलिस चौकी से रैला मोड़ से गढ़ाखाड़ तक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि खस्ताहाल सड़क के चलते यहां पर आये दिन वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त के शिकार हो रहे हैं। यह समस्या काफी दिनों से है। खास तौर पर रजमिलान तक पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आगे कहा है कि सड़क का मरम्मत कार्य शीघ्र नही हुआ तो जनपद सदस्य स्थानीय ग्रामीण जनों के साथ धरना देने का भी चेतावनी दिया है। फि लहाल खस्ताहाल उक्त सड़क को लेकर पंचायतों के जनप्रतिनिधि जोरशोर से आवाज उठाना शुरू कर दी है।
परसौना-गढ़ाखाड़ मार्ग गड्ढों में तब्दील, वाहन चालक परेशान ग्राम पंचायत रैला के सरपंच एवं जनपद सदस्य ने महान एजेंसी को सड़क का मरम्मत कराने किया पत्राचार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com