दो दर्जन गांव 24 घण्टे से अंधेरे में, उमस ने किया बेचैन
चितरंगी विद्युत सब स्टेशन के पोड़ी फीडर का मामला
चितरंगी विद्युत सब स्टेशन के पोड़ी फीडर अंतर्गत करीब दो दर्जन गांव विगत 24 घण्टे से अंधेरे में हैं। बिजली के गुल होने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उमस के चलते बच्चे तक भी बेचैन हैं।
दरअसल जिले भर की पूरी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का एमपीईबी अमला एवं राज्य सरकार के दावे की हवा निकल रही है। आलम यह है कि पोड़ी फीडर के तकरीबन दो दर्जन गांव फु लकेश, खैरा, गांगी, नौडिहवा, बड़कुड़, तेन्दुहा, देवगांव समेत कई गांवों में पिछले 24 घण्टे से बिजली न होने के कारण लोगों में त्राहि-त्राहि मची है। उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि एमपीईबी का स्थानीय अमला अपना मोबाइल बन्द कर रखा है। जिसके चलते उनसे संपर्क भी नही हो पा रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली की गुल होना आम बात हो चुकी है। एमपीईबी अमला बड़ी मुश्किल से सुनता है। फाल्ट को सुधारने में दो-तीन दिन का समय लगा देता है। शिकायत टोल नम्बर का कोई विशेष मतलब नही निकल रहा है।
दो दर्जन से जादा गांव वासी 24 घंटे से अंधेरे में
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com