कोल वाहनों के खिलाफ आप का धरना प्रदर्शन परसौना में जारी
खुटार से परसौना तक निकाली गई बाइक रैली
सिंगरौली आज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतीभान प्रसाद के अगुआई में परसौना में कोल वाहनों के खिलाफ अनिश्चित कालीन अनशन और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं बीते गुरुवार को परसौना से खुटार तक बाइक रैली निकाल कर आंदोलन के लिए जागरूक कर समर्थन प्राप्त किया।
आज दिन शुक्रवार को चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आम आदमी पार्टी का जारी है। जहां कोल वाहनों के द्वारा लगातार घटनाएं कारित की जा रही है। इन सड़क दुर्घटनाओं के चलते आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे हैं। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है। अभिमन्यु कुमार चौधरी आम आदमी पार्टी एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिंगरौली, राजेंद्र प्रसाद साकेत जिला उपाध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, मोहित सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग, प्रियांशु सिंह बघेल समाजसेवी, पवन वर्मा, संतोषी कुमार साकेत, शिव शंकर साकेत, बृजेश कुमार पनिका, उमेश कुमार बंसल, भैयालाल पनिका, सविता चौधरी, हेमंत कुमार वर्मा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।