कोयले के ग्रेड की थर्ड पार्टी सैंपलिंग
कोयले की गुणवत्ता के बारे में उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए कोयला मंत्रालय ने 26.11.2015 को लोडिंग एंड पर कोयले की थर्ड पार्टी सैंपलिंग और विश्लेषण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी की किया थी। कोयले का नमूना स्वतंत्र थर्ड पार्टी सैंपलिंग एजेंसियों (टीपीएसए) के माध्यम से किया जाता है। कोल इंडिया लिमिटेड भी स्वतंत्र टीपीएसए के माध्यम से कोयले की थर्ड पार्टी सैंपलिंग कर रहा है।
यह जानकारी केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।