अपर सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्री अमित घोष ने ‘जलवायु परिवर्तन, भूख और गरीबी के अंतर्संबंधों को खोलना’ विषय पर उच्च स्तरीय नीति संवाद को संबोधित किया
अपर सचिव (सामाजिक न्याय और अधिकारिता), श्री अमित घोष ने 17 जुलाई, 2024 को उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच 2024 के आधिकारिक साइड इवेंट के रूप में ‘जलवायु परिवर्तन, भूख और गरीबी के अंतर्संबंध को खोलना’ पर उच्च स्तरीय नीति संवाद को संबोधित किया।यह कार्यक्रम इंडिया वाटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, जापान विकास सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) और ग्लोबल अलायंस फॉर ए सस्टेनेबल प्लैनेट (जीएएसपी) द्वारा समर्थित था।