सिंगरौली नगर निगम के बिलौंजी तिराहा पर बना सुलभ कॉम्पलेस्क सो पीस बनकर रह गया है। आलम यह है कि कॉम्पलेक्स में कोई देख रेख करने वाला कर्मचारी नही है। जिसके चलते गंदगी का अम्बार लगा है। हालांकि यह गंदगी बाहर नही बल्कि अन्दर है।
दरअसल नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 बिलांैजी तिराहा में पिछले वर्ष नगर निगम के द्वारा लाखों रूपये की लागत से सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माणकार्य कराया गया था। जहां यहां के दुकानदारों में भारी खुशी का माहौल था। लेकिन कॉम्पलेक्स के शुभारंभ के बाद कुछ महीने ते व्यवस्थाएं ठीक ठाक थी। अचानक सुलभ कॉम्पलेक्स में तैनात कर्मचारी को अचानक हटा दिया गया। जिसके चलते यहां का ताला-चाभी किसी अन्य व्यक्ति के पास है । आलम यह है कि सुलभ कॉम्पलेक्स के अन्दर अम्बार होने व अक्सर ताला बन्द रहने से यहां के व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों का आरोप है कि सुलभ कॉम्पलेक्स सिर्फ देखने तक के लिए रह गया है। ननि के अधिकारी इस समस्या का समाधान नही कर पा रही है।
सुलभ कॉम्पलेक्स बना सो पीस, गंदगी का अम्बार नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी तिराहा का मामला
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com