सुरक्षा गार्ड के नाम पर नौकरी दिलाने वाले युवक का हुई जमकर पिटाई
जाफौ के तहत दोनों पक्ष पहुंचे जेल
माजन मोड़ पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर के समय उस समय हंगामा शुरू हो गया। जब एक युवक को आधा दर्जन नौजवानों ने दबोच मारपीट शुरू कर दी है। मामला इतना गरमाया कि पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर जाफौ 151 के तहत कार्रवाई करते हुये एसडीएम न्यायालय में पेश किया । जहां से जेल भेजा गया ।
जानकारी के अनुसार माजन मोड़ पेट्र्रोल पंप के सामने शनिवार की दोपहर आधा दर्जन नौजवानों ने एक युवक सिनेमा सिंह को दबोच जमकर मारपीट शुरू कर दिये । आरोप था कि उक्त युवक सिनेमा सिंह कई लड़को से सुरक्षा गार्ड के पद पर नौकरी दिलाने के लिए दो महीने पहले वसूली किया था। लेकिन नौकरी भी नही लगी और न ही रकम वापस कर रहा है। आज नौजवानों के चंगुल में सिनेमा सिंह बैस फंस गया। जहां कई नौजवानों उसे पकड़कर पिटाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस दोनों पक्षों को अपने कब्जे में लेते हुये पहुंचा दी।
सुरक्षा गार्ड के नाम पर नौकरी दिलाने वाले युवक का हुई जमकर पिटाई
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com