सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अर्चना व शिवपूजन हुये सम्मानित
विंध्यनगर व बरगवां थाना निराकरण में रहे अव्वल, प्रभारियों को कलेक्टर ने दिया प्रशस्ति पत्र
पुलिस महा निदेशक के आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता व एएसपी शिवकुमार वर्मा के सतत निगरानी में बरगवां व विंध्यनगर थाना सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में सूझबुझ दिखाते हुये सही तरीके से समय अवधि में निराकरण किया है।
जहां बीते सोमवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा व विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी को सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र दिया है। बता दे कि आम जनता को जब शिकायत का निराकरण नही मिलता तो मजबूर होकर सीएम हेल्पलाइन करते हैं। ताकि वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आये और उसका निराक रण समय सीमा में हो सके। दोनों थानों में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों क ो गंभीरता से लेते हुये अधिकारियों ने शत प्रतिशत निराकरण करने की कोशिश की। जनता को लाभ मिला। इसी को देखते हुये सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के मामले में दोनों थाना प्रभारियों को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया है।
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में अर्चना व शिवपूजन हुये सम्मानित
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com