सिंगरौली जिले में एक ऐसा गांव जो चारों तरफ नदी से घिरा है
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत बिछरी गांव जो चारों तरफ नदी से घिरा हुआ है बता दे की बिछरी गांव का उत्तरी एवं पश्चिमी सीमा सोन नदी से तो वही पूर्वी और दक्षिणी सीमा गोपट नदी से घिरा हुआ है बिछरी गांव के पास ही सोन और गोपति नदी का संगम है माना जाता है कि गर्मी ठंडी बरसात कोई भी महीना हो उस गांव के लोगों को सोन या गोपत नदी को पार कर के ही अन्य गांव में जाना पड़ता है
बिछरी गांव बर्दी गढ़ी से ठीक पश्चिम की ओर लगभग एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर स्थित है
Bichhari to sihawal sidhi district me aata hai
thanks batane ke liye sir